जमुई, नवम्बर 7 -- झाझा,निज संवाददाता हमने दस लाख सरकारी नौकरी और दस लाख रोजगार की बात कहा था। पर, दस लाख नौकरी के अलावा 40 लाख रोजगार यानि कुल पचास लाख दिया। अब अगले पांच सालों में एक करोड़ देंगे। 2005 में हमारी सरकार बनने के बाद महिलाओं को भी बढ़ाने के लिए उन्हें पंचायतीराज एवं पुलिस की सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया। महिलाओं को हाल में रोजगार के लिए दस-दस हजार रूपए दिए गए हैं जो उन्हें लौटाने नहीं हैं। आगे रोजगार को और दो लाख रूपए तक की मदद देंगे। गुरूवार को झाझा में उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही है। श्री कुमार, जो कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय झा संग 242, झाझा विस से एनडीए के जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत के समर्थन में चुनावी सभा को झाझा पहुंचे थे। झाझा नगर के रेलवे चांदवारी ग्रा...