मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर में चिकन के बीस रुपये को लेकर दुकानदार और उसके भाइयों ने दंपति को पीट दिया। शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। तीनों आरोपी आपस में सगे भाई हैं। डिलारी के गांव चटकरारी निवासी चंद्रवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 सितंबर को वह पति करन सिंह के साथ अगवानपुर आई थी। उसी दौरान सुबह करीब 11 बजे अगवानपुर टेंपो स्टैंड के पास स्थित मुनीर और मेहताब की मीट की दुकान से एक किलो चिकन खरीदा। चंद्रवती के अनुसार चिकन लेने के बाद उसने 200 रुपये दिए तो मुनीर ने कहा कि बीस रुपये और दो। चंद्रवती के अनुसार उसने बाहर खड़े पति के पास से पैसे लाकर देने की बात कही तो मुनीर, उसके भाई मेहताब और शादाब ने गाली देना शुरू कर दिया। विरोध पर मारपीट करने लगे। पति करन सिंह बचाने ...