कुशीनगर, दिसम्बर 2 -- कुशीनगर। सुकरौली ब्लॉक के जूनियर हाई स्कूल पिड़रा गोविन्द टोला में विद्युतीकरण नहीं होने से विद्यालय में लगे उपकरण शो पीस बने हुए हैं। जबकि जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 20 माह पूर्व ही विद्युत विभाग को जूनियर विद्यालय में विद्युतीकरण के लिए धन भेजा जा चुका है। इसके बावजूद विद्युत विभाग के जिम्मेदार विद्युतीकरण करने में हीलाहवाली कर रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर द्वारा सुकरौली ब्लाक के जूनियर विद्यालय पिड़रा के गोविन्द टोला में विद्युतीकरण के लिए बीते 27 मार्च 2024 को लगभग साढे तीन लाख रुपये विद्युत विभाग को भेजा गया। बीस माह बीतने के बाद भी अब तक विद्युत विभाग के जिम्मेदार जूनियर विद्यालय पर विद्युतीकरण कराने के प्रति उदासीन बना हुआ है। जिसका आलम है कि विद्युत के अभाव में जूनियर विद्यालय पिड़रा के गोवि...