अल्मोड़ा, मई 11 -- अल्मोड़ा। समाज कल्याण विभाग के अनुसार, जिले में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कुल 25933 पेंशनर हैं। इनमें से 24158 के बैंक खातों में ही अब तक आधार सीडिंग हो सकी है। 1775 लाभार्थियों ने अब तक बैंक खाते को आधार से सीड नहीं किया है। ऐसे में आधार सीड नहीं होने पर इन पेंशनर्स को अनुपस्थित माना जाएगा और उनकी पेंशन भी आधार सीडिंग होने पर रोक दी जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने आदेश जारी कर सभी पेंशनर्स को 20 मई तक बैंक खाते को आधार से सीड करा लेने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...