देहरादून, अप्रैल 27 -- देहरादून। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन देहरादून इकाई ने रविवार को त्यागी रोड स्थित होटल में बैठक की। इसमें पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मौन दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। अखिल भारतीय महासंघ एफएमआरएआइ के आह्वान पर सभी मेडिकल रिप्रजेंटेटिव देश भर में आगामी 20 मई को एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। राज्य प्रतिनिधि के रूप में राहुल मिश्रा ने यूनियन की मांगों, केंद्र व राज्य सरकार और कंपनियों की विरोधी नीति के बारे में विस्तार बताया। वक्ताओं ने चार श्रम संहिताओं को खत्म करने, बिक्री संवर्धन कर्मचारियों के लिए वैधानिक नियम बनाने, सरकारी अस्पताल और संस्थानों में मेडिकल प्रतिनिधियों के प्रवेश पर प्रतिबंध हटाने, नकली दवा निर्माताओ...