विकासनगर, दिसम्बर 18 -- सहसपुर ब्लॉक क्षेत्र पंचायत की बैठक आगामी 20 दिसंबर को होगी। बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा होगी और समीक्षा की जाएगी। ब्लॉक प्रमुख अर्चना रावत ने बताया कि बैठक का एजेंडा तैयार कर लिया गया है। उन्होंने क्षेत्र के सभी पंचायत सदस्यों से अपील की है कि वे बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें ताकि जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्रभावी चर्चा हो सके। बैठक के दौरान पेयजल विभाग, भूमि संरक्षण, पर्यटन विभाग, जल संस्थान, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, सहकारिता, बाल विकास, नलकूप, समाज कल्याण, खाद्य आपूर्ति और पशुपालन आदि विभागों के कार्यों पर चर्चा की जाएगी। क्षेत्र पंचायत सदस्य समस्याओं और विकास योजनाओं पर विभागीय अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखेंगे। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि बैठक का उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार...