विकासनगर, नवम्बर 8 -- वार्ड नंबर तीन में एक गली को सीवर के लिए कंपनी ने बीस दिन पहले खोद दिया, लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं की है। नाराज सभासद ने सीवर प्राजेक्ट का काम कर रही कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे में गली की मरम्मत नहीं की गई तो वह अपने खर्चे पर गली ठीक करेंगे और विधायक व मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे। विकासनगर में इस समय सीवर और पेयजल लाइन बिछाने का काम चल रहा है, लेकिन यह काम धीमी गति से चल रहा है। संबंधित कंपनी गलियों, मुख्य सड़कों को खोदकर भूल जा रही है। वार्ड नंबर तीन में एक गली को भी बीस दिन पहले सीवर के लिए खोदा गया था। सीवर लाइन डालने के बाद भी बीस दिन बाद भी गली की मरम्मत नहीं की गई। जिससे गली में आना-जाने में लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। वार्ड नंबर तीन के सभासद सबल सेहरावत ने शुक्रवार...