देवरिया, मई 18 -- पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बीस दिन बाद शनिवार को विदेश से एक युवक का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बीते 21 अप्रैल को तरकुलवा थाना क्षेत्र के सकतुई गांव के रहने वाले धूरप प्रसाद (उम्र 25 वर्ष) पुत्र अमर दुबई कमाने गए थे। 27 अप्रैल को हार्ट अटैक से धूरप की मौत हो गई। उसके बाद शव को स्वदेश लाने की प्रक्रिया शुरू हुई। शनिवार को तीसरे पहर युवक का शव घर पहुंचा। ताबूत में रखे शव को देखते ही पत्नी सुमन अचेत होकर गिर पड़ी। मां मालती की दहाड़ से आस-पास के लोगों की आंख भी भर आई। देर शाम शव का दाह-संस्कार कर दिया गया। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घर की सारी जिम्मेदारी धूरप के ही कंधे पर थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...