पीलीभीत, जुलाई 24 -- पूरनपुर। मोटर बनकर आने के बाद उसे लगा दिया गया। इस पर बीस दिन बाद लाइनपार के लोगों को जलापूर्ति सुचारु हो सकी। पानी की सप्लाई चालू होने से लोगों को राहत मिली है। पिछले दिनों जलापूर्ति से संबंधित समस्या को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उठाया था। इस पर संज्ञान लिया गया है। पूरनपुर के मोहल्ला साहूकारा लाइनपार स्थित पंप हाउस में इस माह की शुरुआत के दौरान ही वहां लगे दोनों मोटर खराब हो गए थे। इसके चलते लाइनपार के करीब चार सौ घरों में जलापूर्ति ठप हो गई थी। पहले तो दो चार दिन में मोटर ठीक होने पर आपूर्ति शुरु होने की बात कही जा रही थी। इस आश्वासन पर ही बीस दिन बीत गए थे। एक दिन पहले जब मोटर ठीक होकर आए तो उनको लगाया गया। इसके बाद क्षेत्र की जलापूर्ति शुरु हो गई। जलापूर्ति शुरु होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। ईओ एजाज अहमद ...