बक्सर, मई 7 -- गड़बड़झाला कई केंद्रों पर एक चूल्हे की खरीददारी के लिए निर्गत हुआ 1805 रुपए डीएम के आदेश पर गैस चूल्हे की मानकता की कराई जा रही है जांच बक्सर, हमारे संवाददाता। बीस दिन बीत जाने के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गैस चूल्हे की मानकता की जांच पूरी नहीं हो पायी है। अभी भी आधा से अधिक केंद्रों पर जांच के लिए अधिकारी नहीं पहुंच पाये है। जिस कारण मामला अधर में लटका हुआ है। बता दें कि पिछले 16 अप्रैल को डीएम अंशुल अग्रवाल ने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर धुआं रहित ईंधन के लिए एलपीजी गैस कनेक्शन, गैस चूल्हा क्रय एवं रिफिलिंग की सुविधा की जांच के लिए जिले के वरीय अधिकारियों को नियुक्त किया गया था। सभी को निर्देश दिया गया था कि तत्काल इसकी जांच करते हुए रिपोर्ट दें। कुछ अधिकारियों ने इसकी जांच करते हुए इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को सौंप...