अयोध्या, अक्टूबर 14 -- मवई संवाददाता। मवई पुलिस ने बीस दिन पूर्व लापता हुई एक नाबालिग किशोरी को बरामद करते हुए उसे बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष मो इदरीश खां ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब 20 दिन पहले 17 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक शिवम सिंह को सौंपी थी। जांच के दौरान पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला निवासी शोभित यादव पुत्र बलदेव का नाम सामने आया। पुलिस ने कई बार उसके घर पर दबिश दी,लेकिन वह फरार रहा। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिल...