प्रयागराज, जनवरी 5 -- प्रयागराज। राज्य सेतु निगम की प्रयागराज इकाई और उत्तर रेलवे के अधिकारियों का समूह बीस जनवरी से मऊआइमा रेलवे क्रासिंग के पास बनाए जाने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू करने जा रहा है। इस ब्रिज के निर्माण के लिए शासन ने 124 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। जिसमें रेलवे को 260 मीटर लंबाई में गर्डर रखना है। जबकि बाकी के 590 मीटर लंबाई के ब्रिज का निर्माण सेतु निगम को करना है। सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक रोहित मिश्र ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों से बातचीत हो चुकी है। भूमि अधिग्रहण के लिए बीस से जमीन को चिन्हित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...