गिरडीह, नवम्बर 1 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। एक ओर जहां मोंथा चक्रवाती तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं दूसरी ओर बिजली रानी के नखरे से लोग परेशान है। 20 घंटे से जमुआ प्रखंड क्षेत्र के रेम्बा तथा आसपास का क्षेत्र अंधकार में डूबा हुआ है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लोगों ने घरों में इनवर्टर लगाए हैं, लेकिन बिजली की स्थाई समस्या से अब सिर्फ कैंडल ही एकमात्र विकल्प बच गया है। इस बाबत ग्रामीण गोविंद राम गुप्ता, मोनू गुप्ता, सुरेश यादव, पवन कुमार राम, भाजपा नेता उदय द्विवेदी, शांति कुटीर के संस्थापक भोलानाथ द्विवेदी सहित कई लोगों ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जहां बेकार पड़ गए हैं। वहीं लोगों को अब कैंडल के सहारे रात गुजारनी पड़ रही है। बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो गई है। विगत तीन दिनों से हो रही बारिश और गुरुवार...