विकासनगर, अगस्त 18 -- करीब बीस घंटे बाद पांच विद्युत परियोजनाओं में बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है। रविवार को तेज बारिश के कारण यमुना टौंस में भारी मात्रा में गाद हाने के कारण पांच विद्युत परियोजनाएं बंद हो गई थी। उत्पादन शुरू होने पर यूजेवीएनएल ने राहत की सांस ली है। रविवार को क्षेत्र में तेज बारिश हुई थी। जिसके कारण यमुना और टौंस नदी उफान पर थी। बारिश के कारण इन नदियों में भारी मात्रा में गाद और कूड़ा आ गया था। जिसके कारण बैराजों से गाद को बहाने के लिए पानी छोड़ना पड़ा। इससे व्यासी जल विद्युत परियोजना, छिबरो परियोजना, खोदरी, ढालीपुर, ढकरानी, सुबह दस बजे विद्युत उत्पादन ठप हो गया था। जिससे बिजली संकट गहराया गया था। बारिश बंद होने और नदियों का जलस्तर कम होने के बाद सोमवार को करीब बीस घंटे के बाद सभी विद्युत गृहों में उत्पादन शुरू हो गया ...