हाथरस, जुलाई 16 -- सासनी।कोतवाली पुलिस ने एक युवक को बीस अवैध देशी शराब क्वाटर सहित गिरफ्तार कर वैधानिक करवाई की है। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा के अनुसार क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु मय हमराह और पुलिस फोर्स के संदिग्ध व्यक्ति और संदिग्ध वाहन चैकिंग अभियान के तहत सूचना मिली कि केशव किरन स्कूल के पास एक युवक अवैध देशी शराब लेकर गांव की ओर जा रहा हैं। प्रभारी निरीक्षक ने सूचना को गंभीरता से लिया और अलीगढ रोड पर फौरी कार्रवाई करते हुए उस स्थान पर पहुंचे जहां युवक अवैध शराब लेकर जा रहा था । पुलिस की जीप देखते ही युवक भाग निकला। तब पुलिस ने भी आवश्यक कार्रवाई करते हुए दौड लगाकर भाग रहे युवक को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उनकी जामा तलाशी में पुलिस ने बीस अवैध देशी शराब के क्वाटर बरामद किए। पुलिस ने पकड़े युवक के खिलाफ आबका...