भदोही, दिसम्बर 7 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग संगम क्षेत्र सुंदरवन कटेबना में विश्व का सबसे ऊंचा ताम्र धातु का मंदिर निर्माण होगा। मंदिर बनाने को गर्भगृह बनाने को मिट्टी निकालने का काम चल रहा है। सुंदरवन कटेबना में बीस दिसंबर को होने वाली हिंदू महासभा सम्मेलन को लेकर बैठक माता राज लक्ष्मी मंदा ने पदाधिकारियों संग लीं। इस दौरान बताया कि सुंदरवन स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में हिंदू महासभा सम्मेलन का आयोजन बीस दिसंबर को होगा। मंदिर और संगठन के लोग सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन को लेकर संगठनात्मक ढंग से तैयारी चल रही है। वहीं, सुंदरवन में 180 फीट ऊंचा शिवलिंग के आकार का मंदिर निर्माण होगा। गर्भगृह बनाने का काम इन दिनों युद्ध स्तर से चल रहा है। इस मौके पर गुरु जी, मदन कुमार, सतीश, सुप्रिया उपाध्याय, अजय पांडेय, अनिल...