रिषिकेष, नवम्बर 17 -- रिजॉर्ट-कैंप में सत्यापन के बगैर काम करने वाले श्रमिकों की जांच को पुलिस ने सघन सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 20 रिजॉर्ट में श्रमिक सत्यापन कराए बिना ही काम करते मिले, जिसपर पुलिस ने प्रत्येक रिजॉर्ट संचालक का चालान किया। अगली दफा जांच में सत्यापन नहीं मिलने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक, सोमवार को क्षेत्र में रिजॉर्ट-कैंप में श्रमिकों के सत्यापन की जांच को आठ पुलिस टीमों का गठन किया गया। जांच के लिए निकली पुलिस टीम मोहन चट्टी, घट्टूघाट, कुनाऊ, स्वर्गाश्रम जौंक और नीलकंठ पहुंची। यहां चेकिंग के दौरान नीलकंठ में दो, मोहनचट्टी में पांच, किरमोला में चार, स्वर्गाश्रम जौंक में पांच और चीला में चार रिजॉर्ट में श्रमिक सत्यापन के बिना ही काम करते हुए मिले। पुलिस टीम ने संचालकों को कड़...