झांसी, अप्रैल 24 -- झांसी,संवाददाता सचिव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अवनीश कुमार की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें उन्होंने आगामी रविवार 27 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा (लिखित) की चर्चा की। ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा (लिखित) नगर के 20 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक के बीच होगी। निर्देश दिए कि कोई भी डुप्लीकेट अभ्यार्थी की एंट्री न हो। सीसीटीवी के अलावा भी कड़ी निगरानी रखी जाए। सचिव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अवनीश कुमार ने सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि जनपद में परीक्षा के दौरान नकल किसी भी दशा में बर्दाश्त नही होगी।...