सीतापुर, नवम्बर 20 -- सीतापुर। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पढ़ने वाली बेटियां अब तीसरी आंख के साए में महफूज रहेगी। इन बेटियों को सुरक्षित रखने के लिए जिले के सभी 20 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। जिसके बाद बीएसए, बीईओ और जिला समन्वयक सहित राजधानी में बनाए गए मानीटरिंग सेल द्वारा इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ऑन लाइन निगरानी भी की जाएगी। यह नई व्यवस्था प्रदेश शासन के निर्देश पर सूबे के सभी जिलों में की गई है। गौरतलब बात यह है कि यह व्यवस्था पूरी करने वाला सीतापुर जिला सूबे में तीसरे पायदान पर है। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार बेहद संजीदा है। इन विद्यालयों में 2,900 छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहीं हैं। इनकी सुरक्षा को लेकर विद्या...