हरिद्वार, सितम्बर 5 -- ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 20.5 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार सीज करते हुए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। चौकी बाजार प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान टीम के साथ गुरुवार देर रात ट्रांसपोर्ट नगर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार लंबे समय से खड़ी है। शक होने पर पुलिस ने कार घेरा तो चालक कार का दरवाजा खोलकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। आरोपी की मांग पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अनिल कांबोज की मौजूदगी में कार की तलाशी ली गई। जिसमें 20 किलो 538 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान मोनू शर्मा (28) पुत्र स्व. बृजभूषण शर्मा, निवासी मौ. रामपुरी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर, हाल निवासी देवपुरा...