कानपुर, अगस्त 19 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद के स्वशाषी मेडिकल कालेज में बीस करोड की लागत से पैथालॉजी की स्थापना के प्रसताव को ढाई माह बीतने के बाद भी शासन की हरी झंडी का इंतजार है। कालेज प्रशासन की ओर से मेडिकल छात्रों को विभिन्न परीक्षणों में सुविधा मुहैया कराने के लिएइसपैथालॉजी का प्रस्ताव जून माह में शासन को भेजा गया था। इस प्रयांगशाला की स्थापना के बाद मेडिकल छात्र शरीर में होने वाली बीमारियों के बावत अनुसंघान कर सकेंगे। अकबरपुर में 265 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल परिसर के अलावा कुंभी गांव के पास स्वशाषी मेडिकल कालेज के भवनों का निर्माण पूरा होने के बाद 14 अक्टूबर 2024 से एमबीबीएस के पहले बैच का शिक्षण कार्य शुरू कराया जा चुका है।यहां शिक्षण कार्य के लिए एनाटामी, बायोकेमिस्ट्री, फिजियोलॉजी व कम्युनिटी मेडिसिन आदि के शिक्षण कार्...