शामली, दिसम्बर 18 -- विद्युत विभाग ने चौसाना बिजली उपकेन्द्र के अन्तर्गत आने वाले शीर्ष बकायेदारो की छटनी करते हुए बीस लोगो को सूची में शामिल किया है। जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके घरो पर नोटिस चस्पा किए है। वही दूसरी ओर अधिशासी अभियंता सौरभ पाठक ने चौसाना, जिजौला और खोड़सामा के बकाएदार उपभोक्ताओं से घर घर पहुंचकर छूट योजना का लाभ उठाते हुए बकाया जमा करने की अपील की। इस दौरान जेई आजम अकबर भी मौजूद रहे। चौसाना,टोडा व खोडसमा बिजली उपकेन्द्र के शीर्ष बकाया उपभोक्ताओं के खिलाफ विभागीय अधिकारियो ने अभियान चलाकर कार्यवाही की है। बताया गया है कि ऐसे बीस उपभोक्ता सूची मे शामिल है,जिनके पास विभाग का 92 लाख बकाया है। जिसमें चौसाना बिजली उपकेन्द्र से जुड़े उपभोक्ताओं पर 50 लाख 82 हजार रुपये, खोड़समा उपकेन्द्र से जुड़े उपभोक्ताओं पर 15 लाख 87 हजार ...