बांका, अगस्त 29 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल (बीसैप) के नए कैंप की स्थापना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कवायदें तेज हो गई हैं। भागलपुर पुलिस आईजी पूर्वीय क्षेत्र के कार्यालय ने जिले के कटोरिया अंचल अंतर्गत मौथाबाड़ी में चिन्हित 46 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल चहारदीवारी निर्माण की अनुशंसा की है। इस संबंध में एक औपचारिक पत्र अपर डीजीपी (आधुनिकीकरण), बिहार, पटना को भेजा गया है, जिसमें निर्माण कार्य की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। बता दें कि गत 19 अगस्त 2025 को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की नई वाहिनी के मुख्यालय की स्थापना के लिए कटोरिया के मौथाबाड़ी मौजा अंतर्गत थाना संख्या 96, खाता संख्या 204, खेसरा संख्या 2610 की 46 एकड...