बांका, सितम्बर 25 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल (बीसैप) कैंप की स्थायी स्थापना को लेकर बुधवार को कटोरिया अंचल के मौथाबाड़ी मौजा में चिन्हित 46 एकड़ भूमि का सीमांकन प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पूरा कराया गया। सीमांकन के साथ ही अब भूमि पर चारदीवारी निर्माण और आधारभूत ढांचे के कार्यों की प्रक्रिया जल्द शुरू किए जाने की संभावना है। इस दौरान बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10 की समादेष्टा ममता कल्याणी, बीसैप वरीय पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार, बीसैप पुलिस उपाधीक्षक आदिल बेलाल, बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, सीओ पुष्पा कुमारी एवं कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मौजूद थे। अधिकारियों ने जमीन की भौतिक स्थिति का निरीक्षण किया और सीमांकन की प्रक्रिया को अमीन द्वारा पूरा कराया गया। बताया गया कि अतिक्रमण और अवैध कब्जे ...