मुजफ्फरपुर, अप्रैल 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीसैप)-एक पटना में तैनात डीएसपी मुत्तफिक अहमद को विभागीय कार्यवाही में मिली सजा से राहत मिल गई है। हाइकोर्ट के आदेश पर गृह विभाग ने सभी सजा से उन्हें मुक्त करने का निर्देश जारी किया है। मुत्तफिक अहमद साढ़े तीन वर्षों तक मुजफ्फरपुर में डीएसपी पूर्वी के पद पर तैनात रहे। वर्ष 2017 में स्थानांतरण के बाद वह हिसला में तैनात रहे। हिलसा में पदस्थापन के दौरान ही उनपर लापरवाही का आरोप लगा। इसमें विभागीय कार्यवाही चलाई गई। इसमें उनके तीन वेतन वृद्धि और तीन साल तक प्रोमोशन पर रोक लगाया गया। इसके खिलाफ डीएसपी ने हाईकोर्ट में अपील की थी। सुनवाई के बाद हाइकोर्ट ने विभागीय कार्यवाही व सजा को निरस्त कर दिया। अब हाईकोर्ट के आदेश पर गृह विभाग ने उनकी सजा को समाप्त करने का संकल्...