लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बीसी सखी के रिक्त 177 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन 11 दिसम्बर तक लिए जाएंगे। चयनित बीसी सखियों को छह महीने तक चार हजार रुपए मानदेय मिलेगा। इसके बाद उनको काम के आधार पर कमीशन दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया पारदर्शी रखने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त एनआरएलएम जितेन्द्र नाथ मिश्रा ने बताया कि जिले में 177 पदों पर बीसी सखी की तैनाती होनी है। पहले से जिले में 1041 बीसी सखी हैं। अब 177 और का चयन होना है। उन्होंने बताया कि बीसी सखी के लिए आवेदक का स्वयं सहायता समूह की सक्रिय होनी चाहिए। उस पर किसी प्रकार का ऋण नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट और उम्र 18 से 40 के बीच होनी चाहिए। बांकेगंज ब्लाक में 10, बेहजम में 11, बिजुआ में सात,...