मुरादाबाद, जून 21 -- शनिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में सीसीएल ऋण वितरण के नए लक्ष्य की समीक्षा की गई। बीसी सखियों की बैठक में बैंक प्रबंधन कटघरे में रहा। स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने ऋण वितरण में बैंकों की भूमिका पर सवाल उठाए। डीसी मनरेगा आरपी भगत ने बैंक सखियों के आरोपों को लेकर जिला प्रशासन से चर्चा करने की बात कही। बैठक में इस बात की चर्चा हुई कि चालू वित्तीय वर्ष में सीसीएल ऋझा वितरण का लक्ष्य 4140 लाख कर दिया गया है। बैंक क्रेडिट का यह लक्ष्य गत साल से अधिक है। जबकि बीसी सखी को बेवजह बैंकों की भागदौड़ के बाद भी काम में सफलता नहीं मिल रही है। शाखा स्तर पर आवेदक की फाइल को आरोपों के दायरे में लाकर ऋण वितरण रोक दिया जा रहा है। डीसी मनरेगा ने बताया कि स्वीकृति के बाद भी सौ से अधिक आवेदनों के भुगतान नहीं होने की शिकायत आई ...