देवरिया, नवम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। ग्राम पंचायतों में तैनात बीसी सखियां (बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट) अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाएंगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। शुक्रवार को इसके संबंध में जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों की लखनऊ से ऑनलाइन मीटिंग हुई। बीसी सखियों को प्रति आयुष्मान कार्ड पर पांच रुपए का प्रोत्साहन राशि (इंसेंटिव) भी दी जाएगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत जिले में कुल 922 बीसी सखियां कार्यरत हैं। इनमें से 752 बीसी सखियां वर्तमान में सक्रिय हैं। बीसी सखी का मुख्य काम बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तक पहुंचाना है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के दायरे से छूटे हुए पात्र लोगों को शामिल करने के लिए बड़े स्तर पर ...