गिरडीह, मई 31 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार में संचालित एक बीसी केंद्र के संचालक द्वारा महिला ग्रुप द्वारा लोन की राशि जमा करने के नाम पर करीब एक लाख साठ हज़ार रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला उजागर होने के बाद सम्बंधित एसएचजी ग्रुप की महिलाओं ने रोष जताते हुए शुक्रवार को सम्बंधित बीसी संचालक के विरुद्ध देवरी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। इस सम्बंध में रानी एएसएम ग्रुप गादिदिघी की शीला देवी ने देवरी थाना में दिये गये आवेदन में बताया है कि गांव की 15 महिलाएं मिलकर एसएचजी ग्रुप चलाती हैं। बैंक ऑफ इंडिया के मकडीहा शाखा से इस ग्रुप की सदस्यों ने ऋण लिया था। उक्त ऋण को वापस करने के लिए मासिक क़िस्त की राशि चतरो में संचालित बीसी केंद्र के संचालक के पास जमा करते आ रही थी। जिसमें दिनांक 11 जनवरी 2024 ...