गंगापार, मई 5 -- बारा थाना क्षेत्र के सरसेड़ी गांव निवासी शैलेन्द्र पटेल ने घूरपुर पुलिस से बीसी संचालक पर चार लाख हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शैलेन्द्र के अनुसार उसने घूरपुर थाना क्षेत्र के रेरा गांव निवासी एक बीसी संचालक के पास एक एक लाख रुपए की चार बीसी डाला था। एक एक कर चारों बीसी पूरी हो गई। रविवार को शैलेन्द्र बीसी संचालक के घर अपना चार लाख रुपए मांगने गया तो उसके परिजन मारने पीटने लगे। भुक्तभोगी ने घूरपुर थाने में बीसी संचालक के विरुद्ध शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...