पीलीभीत, दिसम्बर 23 -- पीलीभीत,संवाददाता। कस्टमर सर्विस प्वांइट के माध्यम से न्यूरिया में खोले गए बीसी प्वांइट के संचालक ने खाता खोलने के नाम पर 13 लोगों के 5.92 लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद वह फरार हो गया। जिला प्रतिनिधि ने इस मामले में थाना न्यूरिया में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देश नगर निवासी संतोष कुमार पुत्र चिरंजीलाल ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि वह सीएससी के जिला प्रबंधक हैं। उनकी कंपनी ई गर्वनेंस सर्विसिज इंडिया लिमिटेड के कस्टमर सर्विस प्वाइंट के माध्यम से नागरिकों को बैंक खाता खोलने एवं जमा निकासी की सुविधा प्रदान करती है। इसके अंतर्गत अधिकृत व्यक्तियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें संचालन हेतु लॉगिन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया जाता है। इसके माध्यम स...