फिरोजाबाद, जुलाई 21 -- भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारी सोमवार को थाना मटसेना के गांव खेड़ा गनेशपुर के ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम मुख्यालय को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गांव के ही एक व्यक्ति ने बीसी का झांसा देकर ग्रामीणों को ठगी का शिकार बना लिया है। इसलिए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक सोलंकी ने कहा कि एक साल पूर्व गांव के ही श्रीराम और उसके परिजन रामशंकर, नितिन, किशन, सर्वेश कुमार, राजेंद्र और वीरेंद्र ने गांव ही दर्जनों लोगों से बीसी और व्यापार करने के नाम पर लाखों रुपये ले लिए थे। सभी लोगों से कुछ समय बाद वापस करने का वादा भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...