खगडि़या, जुलाई 22 -- खगड़िया । नगर संवाददाता डीएम नवीन कुमार सोमवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर बीसी/ईबीसी (पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग) छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने छात्रावास की साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति, छात्र उपस्थिति रजिस्टर तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने छात्रावास में रह रहे छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और समाधान के लिए मौके पर ही आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने छात्रावास भवन की भौतिक स्थिति का भी अवलोकन किया और आवश्यक मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश अभियंताओं को दिया। इस दौरान छात्रों द्वारा खेलकूद की सुविधाओं की अनुपलब्धता की बात कही। वहीं संबंधित विभाग को छात्रावास में खेलकूद की मूलभूत सुविधाएं...