धनबाद, फरवरी 18 -- धनबाद बीसीसीएल सिजुआ एरिया के चार अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसके लिए प्रशासनिक आदेश जारी कर दिया गया है। प्रोजेक्ट ऑफिसर मुदीडीह संजय नंदा, मुख्य अभियंता (माइनिंग) का तबादला प्रोजेक्ट ऑफिसर मुदीडीह में किया गया है। प्रभारी एसीएम निचितपुर कोलियरी अभिषेक कुमार (अभियंता माइनिंग) को लोयाबाद कोलियरी मैनेजर बनाया गया है। मैनेजर तेतुलमारी संतोष कुमार चौधरी (वरीय प्रबंधक) को मैनेजर वासेदेवपुर कोलियरी बनाया गया है। वरीय प्रबंधक वासुदेवपुर कोलियरी प्रदीप मिश्रा (प्रबंधक माइनिंग) को मैनेजर तेतुलमारी कोलियरी बनाकर भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...