धनबाद, अगस्त 19 -- धनबाद, विशेष संवाददाता केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देशानुसार बीसीसीएल में 18 अगस्त से 17 नवंबर तक तीन माह के सतर्कता जागरुकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को कोयला भवन मुख्यालय में इसकी शुरुआत हुई। अभियान का शुभारंभ सभी इकाइयों में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ। इस वर्ष के सतर्कता जागरुकता अभियान का विषय सतर्कता- हमारी साझा जिम्मेदारी है। मुख्यालय स्थित सतर्कता विभाग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और सतत सतर्कता ऐसे मूल्य हैं जो केवल कार्यस्थल पर ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी अपनाए जाने चाहिए। कार्यक्रम में सत्येंद्र कुमार, महाप्रबंधक (सतर्कता), एनके ठा...