धनबाद, सितम्बर 11 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। बीसीसीएल को चालू वित्तीय वर्ष-2025-26 में जोर लगाना होगा। अगस्त तक कंपनी 17 प्रतिशत निगेटिव ग्रोथ में है। कोयला मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल अगस्त तक के मुकाबले बीसीसीएल में चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त तक कम उत्पादन हुआ है। पिछले साल अगस्त तक 16.49 मिलियन टन कोयला उत्पादन हुआ था। चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त तक का उत्पादन 13.621 मिलियन टन है। कंपनी के लिए यह स्थिति चिंताजनक है। बीसीसीएल को अपनी कुल 32 कोयला खदानों से चालू वित्तीय वर्ष में 46 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है। अगस्त तक सिर्फ 13.621 मिलियन टन उत्पादन होने से लक्ष्य काफी दूर है। रेक मूवमेंट यानी कोयला ढुलाई में भी बीसीसीएल लक्ष्य से पीछे है। अगस्त महीने में प्रतिदिन 25 रैक की जगह 21 रैक कोयला डिस्पैच हुआ है। यानी हर द...