धनबाद, फरवरी 14 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल में जूनियर केमिस्ट तकनीशियन ग्रेड-डी एवं जूनियर टेक्निकल इंस्पेक्टर-तकनीकी ग्रेड डी के लिए इंटर्नल वैकेंसी जारी की गई है। उक्त वैकेंसी में बीसीसीएल के विभागीय कर्मी ही आवेदन कर सकते हैं। खाली पदों की संख्या फिलहाल स्पष्ट नहीं है। लिखा गया है कि श्रमशक्ति बजट 2024-25 के अनुसार रिक्त पदों को भरा जाएगा। रसायन शास्त्र से स्नातक न्यूनतम योग्यता है। लिखित परीक्षा होगी। सामान्य अभ्यर्थी के लिए पास मार्क्स 100 में 40 है। वहीं एसएसी-एसटी के लिए पास मार्क्स 35 है। विस्तृत जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...