धनबाद, सितम्बर 14 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) में माइनिंग सरदार, ओवरमैन, सर्वेयर एवं इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के सैकड़ों खाली पद भरे जाएंगे। शनिवार को कोलकाता में बीसीसीएल के नए सीएमडी एमके अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित पहली बोर्ड मीटिंग में सुरक्षा से संबंधित (स्टेच्यूटरी पोस्ट) खाली पदों को भरने संबंधी प्रस्ताव को हरी दी गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खाली पदों से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर कोल इंडिया को भेजा जाएगा। कोल इंडिया से औपचारिक स्वीकृति के बाद वैकेंसी जारी होगी। मालूम हो कि अभी कुछ दिन पहले बीसीसीएल की एक आउटसोर्सिंग परियोजना में हुए हादसे में आउटसोर्सिंग कंपनी के छह कर्मी सहित सात की मौत हो गई थी। इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए बीसीसीएल प्रबंधन ने खाली पदों को भरने का निर्णय लिया है। सूचना है क...