धनबाद, अगस्त 29 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में गुरुवार को आयोजित अनुकंपा नियोजन शिविर 5.0 में 103 आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस वर्ष जनवरी माह से अब तक कुल 452 आश्रितों को नौकरी दी गई है। वर्ष 2023 में 346, 2024 में 474 और 2025 में (जनवरी माह से अब तक) 452 नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। जून माह में आयोजित पिछले अनुकंपा नियुक्ति शिविर में 127 नियुक्ति पत्र बांटे गए थे। सीएमडी समीरन दत्ता की अध्यक्षता में अनुकंपा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरलीकृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह एवं निदेशक (तकनीकी) योजना एवं परियोजना, मनोज कुमार अग्रवाल के अतिरिक्त महाप्रबंधक (श्रमशक्ति नियोजन), अपूर्व कुमार मित्रा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कुमार मनोज,...