धनबाद, मई 28 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला नगर स्थित अन्नपूर्णा हॉल में बीसीसीएल के मानव संसाधन विभाग की ओर से कर्मियों के संवाद एवं प्रस्तुति कौशल को बेहतर करने के उद्देश्य से मंगलवार को 'इम्पैक्ट: मास्टरिंग कम्युनिकेशन एंड प्रेजेंटेशन स्किल्स विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। सेल के प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई), रांची के सहयोग से 27 से 29 मई 2025 तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बीसीसीएल के विभिन्न विभागों से चयनित ई-4 से ई-5 ग्रेड के अधिकारी भाग ले रहे हैं। महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एके रॉय ने एमटीआई-सेल, रांची से उपस्थित प्रशिक्षकों अतानु मुखर्जी (वरिष्ठ फैकल्टी) और चंद्रनाथ कुमार (फैकल्टी) का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया। महाप्रबंधक (सीटीपी) सुनील कुमार का भी स्वागत अभिनंदन किया गया। उपस्थित अतिथियों ने सामू...