धनबाद, फरवरी 20 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। धनबाद आयकर की टीडीएस विंग ने बुधवार को बीसीसीएल मुख्यालय सहित बस्ताकोला और बरोरा एरिया में टीडीएस सर्वे किया। आयकर सूत्रों ने बताया कि सर्वे के दौरान टीडीएस को लेकर कई तरह की गड़बड़ी है। कुछ भुगतान में टीडीएस कटौती नहीं किए जाने की भी बात कही जा रही है। पूरे मामले पर बीसीसीएल अधिकारियों से पांच साल का रिटर्न फाइलिंग संबंधी दस्तावेज की मांग की गई है। इसके लिए मेमो भी दिया गया। कुछ अन्य दस्तावेज भी मांगे गए हैं। सूत्रों ने बताया कि सर्वे में आयकर के दर्जनभर अधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...