धनबाद, जुलाई 20 -- कतरास। कतरास थाना क्षेत्र के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में संचालित जीटीएस (डेको) आउटसोर्सिंग कंपनी के ओबी डंप के पीछे छाताबाद 10 नंबर में शनिवार को अवैध उत्खनन स्थल की डोजरिंग बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कराया गया। मौके पर कतरास थाना की पुलिस समेत सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे। बता दें कि जिस जगह पर अवैध मुंहाना बनाया गया था, उससे कुछ ही दूरी पर धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन भी गुजरी है। बताया जाता है कि बीते कुछ दिनों से यहां अवैध उत्खनन का कार्य जोर शोर से शुरू किया गया, जिसकी सूचना बीसीसीएल प्रबंधन को हुई तो वे हरकत में आए। बता दें कि अवैध उत्खनन स्थल से सटे बागडीगी नदी गुजरी है। जिसका पानी न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के हायर्ड पैच (खदान) में घुसने की संभावना को देखते हुए प्रबंधन ने उक्त कार्रवाई की है। खदान के मुंहाने की डोजरिंग कराने...