धनबाद, फरवरी 16 -- बाघमारा। बाघमारा के खानुडीह बसंती चौक पर रविवार को ग्रामीण अधिकार मंच के बैनर तले आयोजित सभा के माध्यम से कोयला माफिया को मंच से गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने चुनौती देते हुए सुधरने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन अपने कार्यशैली में सुधार लाए नहीं तो पूरे क्षेत्र का चक्का जाम कर देंगे। सांसद ने खुले मंच से कहा कि यहां बीसीसीएल कोयलांचल में कोयला माफिया का अलग कानून चलता है जो राज्य सरकार व प्रशासन से अलग होता है। सांसद ने कहा कि अब समय आ गया कि एकता दिखाते हुए इन माफिया का विरोध किया जाए। बता दे कि रविवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम को लेकर भाजपा समर्थकों ने सांसद को ग्रामीण अधिकार मंच के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की सलाह तक दे दी थी। इसके बावजूद सांसद के इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ब...