धनबाद, फरवरी 2 -- धनबाद बीसीसीएल के निदेशक तकनीक प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग मनोज कुमार अग्रवाल का इनमोसा की ओर से स्वागत किया गया। इनमोसा के उप महामंत्री कुश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला। प्रतिनिधिमंडल व निदेशक तकनीक के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमोसा ने निदेशक तकनीक को आश्वस्त किया कि बीसीसीएल के सभी माइनिंग स्टाफ कंपनी को लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग के लिए तत्पर हैं। सुरक्षा के साथ उत्पादन एवं उत्पादकता में निरंतर प्रयासरत है। प्रतिनिधमंडल में उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, संगठन मंत्री बिजय यादव, संयुक्त सचिव सह कोषाध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह आदि भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...