धनबाद, मार्च 9 -- धनबाद, संवाददाता बीसीसीएल क्षेत्र में दो-दो बिजली कनेक्शन लेनेवाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। संबंधित क्षेत्र के जेई, सहायक अभियंता को जांच करने का निर्देश दिया गया है। विभागीय अधिकारी क्षेत्र में निरीक्षण कर ऐसे लोगों को चिह्नित करके कार्रवाई करते हुए एक कनेक्शन काटेंगे। अधिकारियों का कहना है कि बीसीसीएल क्षेत्र के घरों में दो-दो कनेक्शन होने से विभाग को राजस्व की हानि हो रही एवं क्षेत्र में मेंटेनेंस करने में भी परेशानी हो रही है। विभाग मेंटेनेंस के लिए बिजली काट रहा है, लेकिन लोगों के घरों में बीसीसीएल की लाइन चालू रहती है। इससे हादसे की आशंका बना रहती है। इन क्षेत्रों में अधिक समस्या विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि बीसीसीएल के भूली, पुटकी, करकेंद, केंदुआ, कच्छी बलिहारी, झरिया, बस्ताकोला, धनबाद सहित अन्य क्षेत्रों ...