धनबाद, अगस्त 29 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। कोयला खनन परियोजना विस्तार के लिये बीसीसीएल द्वारा राज्य सरकार से कुल 57 एकड़ भूमी लीज पर लेने का मामले में स्थानीय ग्रामीणों का विरोध जारी है। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को रांची स्थित राजभवन पहुंचकर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार को एक ज्ञापन सौंपा। बता दें कि प्रखंड के मधुबन, मोहनपुर, सिदपोकी, सदरियाडीह एवं केशरगढ़ गांवों के अलग अलग मौजा की उक्त भूमि के अधिग्रहण मामले में ग्रामीणों ने राज्य सरकार को आवेदन देकर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं। इसके पूर्व भी संघर्ष समिति द्वारा बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग कंपनी के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोयला मंत्री, राज्य के भूराजस्व मंत्री समेत स्थानीय सांसद व विधायक को अलग अलग ज्ञापन सौंपते हुए अपनी बातों को रखा। वहीं इस मामले में ब...