धनबाद, मई 30 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। पीपी कोर्ट ने एफसीआई सिंदरी के आवासों में अवैध रूप से रह रहे बीसीसीएल के 645 कर्मचारियों के खिलाफ गुरुवार को इविक्शन आर्डर पारित कर दिया है। एफसीआई के रांगामाटी स्थित विभिन्न श्रेणी के 645 आवासों में अवैध रूप से रह रहे सभी बीसीसीएल कर्मियों को न्यायालय में हाजिर होने का नोटिस जारी किया गया था। अधिकांश नोटिस धारक न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए। कोर्ट ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए सभी अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ इविक्शन आर्डर पारित कर दिया। रैन बसेरा खाली होने के अंदेशे से सभी बीसीसीएल कर्मियों में हड़कंप है। एफसीआई के वित्तीय और प्रशासनिक सलाहकार देवदास अधिकारी ने बताया कि एफसीआई प्रबंधन ने 1994 से 1997 के बीच बीसीसीएल प्रबंधन को सिंदरी में 1000 क्वार्टर आवंटित किया था। एफसीआई के इन आवासों में बीसीसीएल कर्मच...