धनबाद, जून 9 -- सिंदरी, प्रतिनिधि एफसीआई के आवास में अवैध रूप से रहनेवाले लोगों के साथ 150 बीसीसीएल कर्मियों के खिलाफ बेदखली का आदेश पारित किया गया है। इसके पूर्व पीपी कोर्ट ने सुनवाई के दौरान हाजिर होने का नोटिस तामिल किया था। एफसीआई के वित्तीय और प्रशासनिक सलाहकार देवदास अधिकारी ने बताया कि नोटिस के बाद भी अधिकांश बीसीसीएलकर्मी न्यायालय में हाजिर नहीं हुए थे। न्यायालय ने इसके बाद सभी बीसीसीएल कर्मियों के खिलाफ बेदखली का आदेश पारित कर दिया है। देवदास अधिकारी ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन ने 1994 में एफसीआई प्रबंधन से विभिन्न श्रेणी के 1000 आवासों को लीज पर लेकर अपने कर्मियों को आवंटित किया था। बीसीसीएल प्रबंधन ने जून 2009 तक इन आवासों का किराया एफसीआई प्रबंधन को दिया था। जुलाई 2009 से सभी आवासों का लीज रद्द कर किराए का भुगतान बंद कर दिया।...