धनबाद, अक्टूबर 10 -- कतरास, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ पूर्वी क्षेत्र रांची मुख्यालय के महानिरीक्षक दीपक वर्मा ने गुरूवार को बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोयला चोरी पर लगाम लगाने का सख्त निर्देश दिया। महानिरीक्षक श्री वर्मा गोविंदपुर एरिया तीन के कैलूडीह स्थित जीटीए आउटसोर्सिंग, एबीजीसी में बंद पड़े ओरिएंटल आउटसोर्सिंग, न्यू आकाश किनारी कोलियरी के हार्ड पैच, साउथ गोविंदपुर साइडिंग तथा सिजुआ क्षेत्र के रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री वर्मा ने ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगे हाईवा और अन्य वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम की जांच की तथा कोयला चोरी रोकने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जवान सुरक्षा के साथ ड्यूटी पर मुस्तैदी से तैनात रहें, लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा...