धनबाद, सितम्बर 24 -- धनबाद, विशेष संवाददाता । बीसीसीएल के नए निदेशक वित्त राजेश कुमार होंगे। वर्तमान में राजेश कुमार नॉर्दन कोलफील्ड में महाप्रबंधक वित्त के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार को लोक उद्यम चयन बोर्ड की ओर से आयोजित साक्षात्कार के बाद बोर्ड ने राजेश कुमार के नाम की अनुशंसा की है। मालूम हो बीसीसीएल के निदेशक वित्त आर के सहाय पिछले महीने ही सेवानिवृत्त हो गए हैं। वर्तमान में बीसीसीएल सीएमडी एम के अग्रवाल के पास निदेशक वित्त का अतिरिक्त प्रभार है। साक्षात्कार में कुल 11 लोगों को बुलाया गया था। इनमें राजेश कुमार को सफलता मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...